एसएसपी से मिले व्यापारी प्रतिनिधि, सौंपा ज्ञापन

एसएसपी से मिले व्यापारी प्रतिनिधि, सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में एसएसपी से मिलने जाते व्यापारी प्रतिनिधि।

सहारनपुर। विश सिंह काम्बोज द्वारा नाबालिग बच्चों को गुमराह कर गैर कानूनी तरीके से रंजिशन लोगों पर फर्जी मुकदमे कराने एवं अवैध तरीके से अश्वनी नामक युवा को गुमराह कर झूठ बोलकर फर्जी झूठा प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कराए जाने के खिलाफ आज व्यापारी प्रतिनिधि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।

आज सिद्ध पीठ बाल शिवालय श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं व्यापारी पुलिस लाइन स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचें। प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सॉफ्टवेयर बताया क विष सिंह काम्बोज उर्फ शेंकि पुत्र जसवंत सिंह काम्बोज निवासी जसवंत डेरी टावर वाला घर राधा विहार गोपाल नगर नुमाइश कैम्प थाना कोतवाली नगर सहारनपुर द्वारा सहारनपुर में नाबकलीग बच्चों को गुमराह कर लालच देकर रंजिशन लोगों पर फर्जी मुकडने करवाने का षड्यंत्र निरन्तर किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शातिर विष सिंह काम्बोज द्वारा उपरोक्त नशे में धुत युवा  की सहयोगी आयुष मोघा नामक युवा के साथ मिलकर गुमराह कर लालच देकर झुठ बोलकर उसका मोबाइल लेकर  हमसे गोटेश्वर महादेव मंदिर मामले की रंजिश को लेकर फर्जी प्रार्थना पत्र पुलिस थाने में देकर सोशल मीडिया में लोगो को गुमराह करते हुए शातिराना तरीके से वायरल कर दिया जिससे हमारी मानहानि ओर मानसिक उत्पीडऩ व हमारी जानमाल को खतरा हो गया है। शातिर विष सिंह काम्बोज उर्फ शेंकि व इसके सहयोगी आयुष मोघा व अन्य सहयोगी नाबालिग लोगो की जांच कर विष सिंह काम्बोज के  विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। अनिल त्यागी अमित जीवन कांत शर्मा पंकज कालड़ा, मनोज, संजय सैनी एडवोकेट, बिरम सिंह, अतुल शर्मा, सन्दीप, निखिल खत्री, अमित धींगड़ा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *