व्यापारी प्रतिनिधियों ने की लॉकडाउन समाप्त करने की मांग

सहारनपुर [24CN]। महानगर के विभिन्न बाजारों के व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक में सर्वसम्मति से शनिवार व रविवार के लॉकडाउन को समाप्त कर पुरानी परम्परा के अनुसार साप्ताहिक बंदी लागू किए जाने की मांग की गई। न्यू प्रताप नगर स्थित उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम के आवास पर आयोजित बैठक में व्यापारी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से शनिवार व रविवार के लॉकडाउन को समाप्त किए जाने की मांग की तथा पूर्व की भांति मंगलवार को साप्ताहिक बंदी लागू किए जाने की आवश्यकता जताई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम नारंग ने कहा कि अभी तक प्रदेश सरकार सहारनपुर जनपद को शनिवार व रविवार के लॉकडाउन से मुक्त नहीं किया गया है। जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस के केस लगातार कम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण व्यापारी समाज की स्थिति दयनीय हो गई है तथा व्यापारी अपने परिवार का पालन-पोषण करने में भी असमर्थ हो चुका है तथा सरकारी विभागों का भुगतान करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए जनहित में सहारनपुर को लॉकडाउन से मुक्त किया जाना चाहिए। रायवाला कपड़ा मार्किट के प्रधान ओमप्रकाश कंसल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दुकानें बंद होने से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि उनके समक्ष जीएसटी, विद्युत बिल, इनकम टैक्स, बच्चों की फीस आदि अनेक खर्च जुड़े हुए हैं। उन्होंने जनहित में शनिवार व रविवार के लॉकडाउन को समाप्त किए जाने की मांग की।

इस दौरान वीरेंद्र कुमार बहल, अनिल धारिया, आदिल खान, गणेश छाबड़ा, राजेश विरमानी, रमन मदान, पं. अशोक कालिया, सुभाष धमीजा, गुलशन सोनी, परवेज अंसारी, वेदप्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश सैनी, मनु शर्मा, सुभाष सचदेवा, ओमप्रकाश जुनेजा, रोहित नारंग, सार्थक नारंग, कुलदीप धीमान, जनकराज अरोड़ा, ओमप्रकाड़ा, सुशील बंसल, दीपक जैन, संजय तिवारी, संदीप ठकराल, नीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।