बहीखातों के पूजन के साथ हुआ व्यापारिक नववर्ष का आगाज
- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा इंडस्ट्रियल एस्टेट में कार्यक्रम का आयोजन कर व्यापारिक नववर्ष पर बहीखातों का पूजन किया गया।
देवबंद [24CN] : गुरुवार को हुए कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश संयुक्त महामंत्री दीपकराज सिंघल ने कहा कि व्यापारिक वर्ष १ अप्रैल से प्रारंभ होकर ३१ मार्च तक होता है। नववर्ष पर व्यापारी बहीखातों का पूजन करते है ताकि आने वाला साल उनके लिए आर्थिक मजबूती लेकर आए। आशा है कि इस वर्ष कोविड-१९ से बचाव रखते हुए हम अपने व्यापार को संगठित रूप देने का प्रयास करेंगे।
बैठक में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर कोरोना से बचाव को शासन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन कराने और कोविड १९ को लेकर एहतियाती कदम उठाने का संकल्प लिया। नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, विवेक तायल, राजेश सिंघल, राकेश मित्तल, शिवम सिंघल, अर्जुन सिंघल, विकास पुंडीर, रविंद्र चैधरी, मनोज गर्ग आदि मौजूद रहे।
