सड़क किनारे खाई में पलटी बस, २५ घायल

सड़क किनारे खाई में पलटी बस, २५ घायल
  • सहारनपुर में सड़क किनारे पलटी यात्री बस।

सहारनपुर। गंगोह- जलालाबाद मार्ग स्थित कुआखेड़ा संगम के पास एक प्राइवेट बस के पलटने से बस में सवार 25 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शामली जनपद के कस्बा थानाभवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

मिली जानकारी के अनुसार कस्बा गंगोह से एक प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर शामली जा रही थी। बताया जाता है कि जैसे ही बस कुआखेड़ा संगम के पास पहुंची तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकालकर उन्हें नजदीक पडऩे वाले पड़ोसी जनपद शामली के कस्बा थानाभवन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गंगोह व शामली के बीच चलने वाली बसों को बंद कर दिया गया था। बाद में किसी तरह प्राइवेट बसों का संचालन पुन: शुरू कर दिया गया था। आज की बस दुर्घटना को लेकर लोगों में रोष है। लोगों का कहना था कि शासन को गंगोह शामली के लिए प्राइवेट बसों के स्थान पर रोडवेज बसों का संचालन कराना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।


विडियों समाचार