जेहादी मानसिकता के लोगों का फूंका पुतला

- सहारनपुर में जेहादी मानसिकता का पुतला फूंकते भीम युवा क्रांति सेना के कार्यकर्ता।
सहारनपुर [24CN] । भीम क्रांति युवा संगठन समिति के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती लव जेहाद की घटनाओं के विरोध में जेहाद मानसिकता वादी लोगों का पुतला फूंककर रोष व्यक्त किया। भीम क्रांति युवा संगठन समिति के कार्यकर्ता अध्यक्ष सोनी कुमार के नेतृत्व में हकीकत नगर स्थित रामलीला ग्राउंड में एकत्र हुए तथा नारेबाजी के बीच जेहाद मानसिकतावादी लोगों के पुतले को आग के हवाले कर दिया।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष सोनी कुमार ने कहा कि जनपद सहारनपुर में दलितों व महिलाओं पर एक समुदाय विशेष के लोग अत्याचार व उत्पीडऩ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि थाना मिर्जापुर के मगनपुरा गांव की दलित लडक़ी का अपहरण किया। कोतवाली देहात के शेखपुरा कदीम से दलित महिला का अपहरण किया। इसी तरह ओजपुरा, नाजिरपुरा, दाबकी जुनारदार तथा रामपुर मनिहारान कोतवाली के जंधेड़ा समसपुर, बेहट कोतवाली के ताजपुरा, चिलकाना थाने के गांव बडग़ांव व नागल थाने के गांव सोहनचिड़ा में दलित लड़कियों व महिलाओं को लव जेहाद में फंसाकर बलात्कार व शोषण किया गया है जो बहुत ही चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि केवल दलित समाज ही नहीं बल्कि अन्य समाजों की महिलाओं पर भी विधर्मियों द्वारा अन्याय व उत्पीडऩ किया जा रहा है जिसे संगठन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि ऐसे जेहादी तत्वों पर या तो अंकुश लगाए अन्यथा संगठन के कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे तथा किसी भी सूरत में दलित महिलाओं का उत्पीडऩ व शोषण नहीं होने देंगे। पुतला फूंकने वालों में एम. पी. सिंह, सेवाराम, कुंवरपाल, शेरसिंह, अंकुर, अभिषेक, कर्णसिंह, प्रिंस, कुलदीप, धर्मपाल कश्यप, शगुन कुमार, रोहित कुमार, प्रविंद्र सहगल, परमजीत, कोमल आदि शामिल रहे।