बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत, दूसरा घायल
- सहारनपुर में खाई में गिरी बुलेट बाइक व मृतक एवं घायल युवक।
मिर्जापुर। थाना मिर्जापुर क्षेत्रांतर्गत शिवालिक पहाडिय़ों में बुलेट बाइक के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शक्ति नगर निवासी महेंद्र पाल व न्यू सुभाष नगर निवासी हरभजन सिंह कालरा आज अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से उत्तराखंड जा रहे थे। जैसे ही वह थाना मिर्जापुर क्षेत्रांतर्गत शिवालिक पहाडिय़ों में पहुंचे तो बुलेट अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी जिससे महेंद्र पाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हरभजन सिंह कालरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे तथा घायल हरभजन सिंह कालरा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया तथा मृतक महेंद्र पाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
