रवि किशन के घर पर चलेगा बुलडोजर? सीएम योगी ने भरी सभा में क्यों कहा.. कार्रवाई होना तय

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर के सांसद रवि किशन के बीच हंसी-मजाक का किस्सा खूब चर्चा में रहता है. सीएम योगी कई सभाओं के दौरान रवि किशन की चुटकी लेते रहते हैं. इसी कड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने एक बार फिर रवि किशन के घर को लेकर मजाकिया अंदाज में चुटकी ली है. गोरखपुर में 177 परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम योगी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय बाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले के ऊपर मकान बना लिया है. सीएम ने कहा कि नाले के ऊपर कहां-कहां घर बना है, ये सब मशीन पकड़ लेती है. सीएम योगी ने कहा कि सांसद जी ने भी अपना गर नाले पर बनवाया है, अगर दिक्कत हुई तो कार्रवाई तय है.
सीएम योगी ने रवि किशन पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘रामगढ़ ताल क्षेत्र में भी कई जगह नाले पर अतिक्रमण है. सांसद जी ने भी अपना घर वहीं बनवाया है. उन्होंने भी नाले पर कब्जा कर रखा है, अगर दिक्कत हुई और जलजमाव हुआ तो इन पर भी कार्रवाई होना तय है. नाला चोक हुआ है तो नगर निगम से एक बटन दबेगा और नाला साफ.
यही नहीं सीएम योगी ने मजाक करते हुए कहा कि ऐसा ना हो पता लगे कि कालीबाड़ी के बाबा और रवि किशन साथ चल रहे हैं. केला खा के सड़क पर फेंक रहे हैं. अक्सर देखते होंगे आप इन लोगों की हरकतों को. अब तो सीसीटीवी कैमरे से सब दिखाई देता है. अब ये छुप नहीं सकता है. यह सुनते ही वहां उपस्थित पार्षद सहित अन्य लोग ठहाके मारकर हंसने लगे. सीएम योगी ने इसके अलावा कहा कि शहर की सड़कें चौड़ी हो रही हैं. सरकारी गलियों में अतिक्रमण है तो कार्रवाई होना भी तय है. विकास होगा तो सड़कें चौड़ी होंगी, स्ट्रीटलाइल जलेंगी तो अंधेरा दूर होगा.