संभल में डीएम के आदेश पर होगा बुलडोजर एक्शन, दुकानदार खुद हटाने लगे अतिक्रमण
डिप्टी कलक्टर ने अतिरिक्त भार संभालने के बाद शहरवासियों को जलभराव, जाम, अवैध रूप से कब्जा की गई नगर पालिका की जमीन को खाली कराने का बीड़ा उठाया। करीब 16 दिन तक अतिक्रमण पर बुलडोजर गरजता रहा। इस दौरान बहजोई रोड, शक्ति नगर, बदायूं चुंगी, तहसील तिराहा, फव्वारा चौक, स्टेशन रोड, बदायूं रोड, पावर हाउस कालोनी, जारई गेट, सुभाष रोड, मालगोदाम, 35 बी रेलवे फाटक, कब्रिस्तान, शक्ति नगर, मुंसिफ रोड, संता मिल सब्जी मंडी रोड पर दुकानों के आगे बने स्लैब व टिनशेड को ध्वस्त किया गया।
फुटपाथ पर अस्थाई दुकान लगाई तो लगेगा जुर्माना
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सभी अस्थाई दुकानों को हटवाकर फुटपाथ को खाली करा दिया गया था। लेकिन दो दिन से अभियान न चलने पर लोगों ने फिर दुकानें लगा दी थी। इस पर पालिका की टीम ने दुकानों को हटवा दिया।उन्होंने कहा कि अगर दोबारा दुकान लगाई गई तो पहले दिन पांच सौ, दूसरे दिन हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। खोखे को हटाकर किया पक्का निर्माण, हटवाया ईओ के आने और डिप्टी कलक्टर के जाने के बाद दो दिन से शहर में अभियान नहीं चला है।
इसी बीच गांधी पार्क के बाहर रखे एक खोखा स्वामी ने मंगलवार को खोखा हटाकर उसकी जगह पर पक्की दुकान का निर्माण शुरू कर दिया। जानकारी होने पर पहुंची नगर पालिका की टीम ने निर्माण को रोक दिया और कार्रवाई की चेतावनी दी।