shobhit University Gangoh
 

केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट समावेशी: कर्दम

केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट समावेशी: कर्दम
  • सहारनपुर में भाजपा सांसद कांता कर्दम को सम्मानित करते पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद कांता कर्दम ने कहा कि 137 फीसदी की ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी जो वर्तमान बजट में की गई है वह भविष्य के भारत की स्वास्थ्य क्षेत्र की तमाम आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा व महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि विश्व के सभी मापदंडों पर खरी उतरी दो-दो वैक्सीन का निर्माण सबसे कम समय में करना देश के वर्तमान नेतृत्व के कारण ही सम्भव हो पाया है। सांसद कांता कर्दम आज यहां भाजपा कार्यालय पर केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर आयोजित गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा जो सर्वसमावेशी एवं समृद्ध भारत बनाने वाला बजट पेश किया गया है, उसके लिए भाजपा कार्यकर्ता उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल की इस विश्वव्यापी महामारी के दौर से निकलकर जिस तरह देश आगे बढ़ा है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदृष्टा नेतृत्व के कारण ही सम्भव हो सका है। उन्होंने कहा कि कोविडकाल के दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को सार्थक करते हुए समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक मदद का हाथ पहुंचाने का काम केंद्र सरकार ने किया है।

भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि वर्तमान बजट में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के भी अनेक प्रस्ताव दिए गए हैं। इसके लिए केंद्र सरकार ने विगत वर्ष की तुलना में 16.5 लाख करोड़ की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव किसानों के लिए किया है। इसके लिए केंद्र सरकार बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि अनेक फसलों पर लागत से डेढ़ गुणा एमएसपी देने का निर्णय किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में देश के आधारभूत विकास की संरचना के लिए राजमार्ग व रेलमार्ग की गति बढ़ाने के लिए अनेक निर्णय लिए हैं। साथ ही शिक्षा व सुरक्षा के क्षेत्र में अनेक घोषणाएं केंद्र सरकार ने वर्तमान बजट में की हैं।

अन्य वक्ताओं ने कहा कि कुल मिलाकर देश के मजदूर, किसान, जवान, व्यापारी, छात्र, सीनियर सिटीजन, महिलाओं व उद्यमियों समेत समाज के हर वर्ग के उत्थान व देश को स्वस्थ, समृद्ध व आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो बजट केंद्र सरकार द्वारा रखा गया है, उसके लिए हम सबक केंद्र सरकार के आभारी हैं। गोष्ठी को महापौर संजीव वालिया, पूर्व सांसद राघवलखन पाल शर्मा, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, व्यापारी आयोग के सदस्य दिनेश सेठी, हेमंत अरोड़ा, अमित गगनेजा, मुकेश चौधरी, कुलवीर राणा, के. एल अरोड़ा, अरूण यादव व महीपाल वाल्मीकि ने भी सम्बोधित किया। गोष्ठी में किशोर शर्मा, योग चुग, शीतल विश्नोई, मनोज ठाकुर, प्रवीण छाबड़ा, नीरज गुप्ता, गौरव गर्ग, ललित कटारिया, दीपक रहेजा, बबीता सैनी, नीलू राणा, ऋतिका शर्मा, वर्षा चोपड़ा, अरूण गुप्ता, जसवीर मोगा सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jamia Tibbia