नफे सिंह को बसपा सुप्रीमो ने बनाया जिला सहारनपुर का प्रभारी

नफे सिंह को बसपा सुप्रीमो ने बनाया जिला सहारनपुर का प्रभारी
  • सहारनपुर में नवनियुक्त जिला प्रभारी का स्वागत करते बसपाई।

सहरनपुर। बसपा के नवनियुक्त जिला प्रभारी नफेसिंह का आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया।

देहरादून चैक स्थित बहुजन समाज पार्टी के मंडल कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह नानोता ने नवनियुक्त जिला प्रभारी नफेसिंह को फूलमाला पहना कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नफेसिंह जैसे युवाओं के कंधे पर बसपा के कारवां को आगे ले जाने की जिम्मेदारी जो बसपा सुप्रीमो सुश्री बहन मायावती  सौंपी है उसे नफेसिंह बखूबी निभाएंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी को फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।

इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य के. आर. भाटला, मण्डल कार्यालय प्रभारी नरेश कुमार, अरुण प्रधान कपासी, गयासु, अंकित वर्मा, डॉ. वीरेंद्र कुमार, सुनील वर्मा, जॉनी, राहुल, सन्नी, शिवम, मास्टर जोरा सिंह, विशेष पायलेट वसीम चैधरी माधोपुर, एडवोकेट प्रमोद, अमर सिंह, कृष्णकुमार मौजूद रहे।

Jamia Tibbia