बसपा सांसद ने किया रोगी सेवा केंद्र का शुभारम्भ

सहारनपुर [24CN] । जनस्वास्थ्य चेतना समिति के तत्वावधान में आज महानगर की मलिन बस्ती खाताखेड़ी में रोगी सेवा केंद्र का शुभारम्भ किया गया जिसमें टीबी रोगियों को नि:शुल्क राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। मलिन बस्ती खाताखेड़ी में स्थापित रोगी सेवा केंद्र का शुभारम्भ बसपा सांसद हाजी फजुर्लरहमान व वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम. पी. सिंह चावला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

संस्था सचिव इंद्रपाल सिंह ने बताया कि जन स्वास्थ्य चेतना समिति विगत 11 वर्षों से स्वास्थ्य क्षेत्र में जनहित के कार्य कर रही है जहां जन स्वास्थ्य चेतना समिति द्वारा जिले में अलग-अलग स्थानों पर रोगी सेवा केंद्रों के माध्यम से मरीजों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मुफ्त जानकारी दी जा रही है। वहीं फस्र्ट एड व टीबी की मुफ्त दवा डोट सैंटर के माध्यम से दी जा रही है। उन्होंने बताया कि टीबी रोगियों को खोजने में मदद करने के साथ ही एक एम्बुलैंस की सेवा भी सहारनपुर वासियों को विगत कई वर्षों से दी जा रही है। इसी कड़ी में आज खाताखेड़ी में भी रोगी सेवा केंद्र का शुभारम्भ किया गया है।

बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने संस्था के कार्यो की सराहना की। वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक एम. पी. सिंह चावला ने बताया कि इस रोगी सेवा केंद्र पर भी स्वास्थ्य विभाग के टीबी कंट्रोल अधिकारी डा. आशीष कुमार की देखरेख में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अशोक पंवार एवं जिला क्षय रोग केंद्र के टीबी हाऊस विजिटर संजय कुमार व अभिषेक यादव द्वारा डॉट सैंटर की शुरूआत भी कर दी गई है जिसमें संस्था के वालंटियर सोएब हसन को टीबी के इलाज की मुफ्त दवा देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।