बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के पुत्रों ने सुनी जनसमस्याएं

बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के पुत्रों ने सुनी जनसमस्याएं
  • बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के पुत्र मोनिश व अरसलान ने कार्यकर्ताओं की बैठक में पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने डाकबंगले पर लोगों की समस्याएं सुन अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समस्याओं का निराकरण कराने को कहा।

देवबंद [24CN]  : बुधवार को डाकबंगले पर हुई बैठक में सांसद पुत्र मोनीश व अरसलान ने कहा कि वह गांव-गांव जाकर पीड़ित लोगों की समस्याओं को हल कराने का काम करें। विधानसभा प्रभारी चैधरी नवीन खटाना और जनेश्वर प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटने का आह््वान किया। कहा कि बसपा का लक्ष्य इन चुनाव में जीत प्राप्त करना है। इसलिए कार्यकर्ता मिल जुलकर काम करें। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राव बाबर, धर्मेंद्र गौतम, प्रमोद तेजयान, संजय सिंह, फिरोज गौड, डा. सुभाष चंद्रा, देशराज, लाल सिंह, ईसम सिंह, अशोक, बिजेंद्र कुमार, अजीम, नदीम गौड, कलीम कुरैशी, खुर्शीद आदि मौजूद रहे।