अपने मिशन से भटक गई है बसपा: माजिद अली

अपने मिशन से भटक गई है बसपा: माजिद अली
  • सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी।

सहारनपुर। जिला पंचायत की पूर्व चेयरमैन तसमीम बानो के प्रतिनिधि व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य माजिद अली ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी ही भागीदारी के मिशन से भटक गई है। इसलिए उन्होंने बसपा को छोडक़र आजाद समाज पार्टी का दामन थामा है।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि 85 प्रतिशत लोगों की ही सरकार देश व प्रदेश में बने। माजिद अली आज यहां दिल्ली रोड स्थित आजाद समाज पार्टी के मंडल कार्यालय पर पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम सदैव दबे-कुचले लोगों की आवाज उठाते रहे। उनकी विचारधारा पर चलकर मेरे जैसा व्यक्ति भी चेयरमैन बन पाया लेकिन अब बसपा की विचारधारा बिल्कुल अलग है। अब हमें सरकार बनाने से ज्यादा अपने आपको सुरक्षित रखने की चिंता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा के लोग अगर किसी पर कोई मुसीबत आती है तो उसे पहचानने से भी इनकार कर देते हैं, लेकिन चंद्रशेखर आजाद देश के किसी भी हिस्से में किसी भी व्यक्ति पर जुल्म-ज्यादती होती है तो सबसे पहले उसके लिए आवाज उठाते हैं और इंसाफ दिलाने का काम करते हैं। इसलिए हमने अपने साथियों के साथ आजाद समाज पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर आसपा की सदस्यता ग्रहण की है तथा आजाद समाज पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम किया जाएगा।

बलियाखेड़ी विकास खंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य इमरान मलिक ने कहा कि जो लोग शोषित व पीडि़त लोगों को दबाने का काम कर रहे हैं, उन लोगों को नाकाम करके रहेंगे और आजाद समाज पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। मीडिया प्रभारी टिंकू कपिल ने कहा कि बसपा छोडक़र जिन लोगों ने आसपा की सदस्यता ग्रहण की है उन्हें शीघ्र ही पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी तथा डा. भीमराव अम्बेडकर, मान्यवर कांशीराम व सभी बहुजन महापुरूषों के सपनों को साकार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को रोकने का काम करेगी तथा आजाद समाज पार्टी की सरकार बनेगी। वार्ता के दौरान आसपा के मंडल प्रभारी राकेश मौर्य, मंडल उपाध्यक्ष मेहताब अली गुर्जर, बेहट नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू, काशी मौर्य, जिलाध्यक्ष कर्णवीर सिंह, जिला प्रभारी इजहार बबलू, कलीम अहमद, तजम्मुल हुसैन, रोहितराज गौतम, डा. बृजपाल, इजहार प्रधान, नितिन, बबलू आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार