मेयर चुनाव: इमरान मसूद परिवार की दावेदारी को बसपा प्रमुख की हरी झंडी
चुनावी होल्डिंग का डिजाइन भी फाइनल
सहारनपुर: नगर निकाय चुनाव में सहारनपुर की मेयर सीट पर बसपा से इमरान मसूद परिवार की महिला का उमीदवार होना लगभग तय हो गया है।
सहारनपुर की मेयर सीट को इस बार महिला आरक्षित किया गया है। इमरान मसूद परिवार की महिला का इस बार बसपा उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरना लगभग तय हो गया है।
सूत्रों के अनुसार बसपा प्रमुख बहन मायावती से हुई मुलाकात के बाद काजी इमरान मसूद परिवार की महिला को मेयर चुनाव लड़ने को हरी झंडी मिल गई है। सूत्रों के अनुसार चुनाव लड़ने की रणनीति और चुनाव के दौरान लगने वाले होल्डिंग का डिजाइन भी फाइनल कर लिया गया है।