बसपा प्रत्याशी ने निर्दलीय प्रत्याशी पर लगाया छल करने का आरोप

- जनता से बसपा को वेाटे देने के लिये आग्रह करते डा0 इस्लाम
नकुड [इंद्रेश]। बसपा प्रत्याशी डा0 इस्लाम जर्राह के पक्ष में विभिन्न सामाजिक गुटो ने समर्थन देकर बसपा को मजबूत करने का आग्रह किया है।
डा0 इस्लाम जर्राह ने बताया कि नगर में पठान बिरादरी उनके साथ है। कुछ लोग अफवाह फैलाकर समाज को गुमराह करने का काम कर रहे है। उन्होने जनता के सामने अपनी बात रखते हुए कहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी ने उनके साथ छल किया है। उन्होंने इस बार उन्हे चैयरमैन का चुनाव लडाने का वादा किया था। परंतु बसपा से उनका टिकट होने के बाद वे पलट गये। जनता अपनी वोट से ऐसे लोगो को जवाब देगी।
पूर्व पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान ने कहा कि कुछ लोग नकुड को अपनी जागिर समझते है। नकुड को किसी की जागीर नंही बनने दिया जायेगा। उन्होने दावा किया कि नगर की पठान बिरादरी बसपा प्रत्याशी के साथ है। उधर बसपा नेता याकूब कुरैशी ने कहा कि इस बार नगर मे ंबसपा का चेयरमैन बनना तय है। इसे कोई नही रोक सकता।
इस मौके पर दुर्गाप्रसाद हरित , शाहिद अहमद ,विपिन कुमार, आदि ने बसपा प्रत्याशी के साथ डोर टु डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे।