अमित शाह की बड़ी बैठक, BSF, CISF और गृह मंत्रालय के अधिकारी शामिल

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर बाद बड़ी बैठक कर रहे हैं। इसमें सीमा की स्थिति और हवाईअड्डों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए BSF के महानिदेशक, CISF के महानिदेशक और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। इससे पहले गृहमंत्री ने CISF डीजी को निर्देश दिए हैं कि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। बता दें कि एयरपोर्ट, पावर प्रोजेक्ट जैसे प्रतिष्ठानों की सुरक्षा CISF करती है।
दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बढ़ती जा रही है। इस बीच राजधानी दिल्ली में प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकारी भवनों, सीवेज उपचार संयंत्रों, जल उपचार संयंत्रों, अदालतों और विदेशी दूतावासों सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बाजार, रेलवे स्टेशन, मॉल, पार्क और मेट्रो स्टेशन सहित अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों में भी चौकसी बढ़ा दी है।
अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
इससे पहले बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार रात को दिल्ली पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं थीं। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘रात्रिकालीन चौकसी बढ़ा दी गई है। हम हर संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर रहे हैं।’’ पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी क्षेत्र के विशेष आयुक्त सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अपने पुलिस उपायुक्तों के साथ बैठक कर रहे हैं। एक पुलिस सूत्र ने कहा, ‘‘सभी पुलिस उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की सक्रियता से निगरानी कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।’’