पत्नी के प्रेमी की गर्दन काटकर की नृशंस हत्या

पत्नी के प्रेमी की गर्दन काटकर की नृशंस हत्या
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचा गया हत्योरापी।

सहारनपुर [24CN]। कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी तथा कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल, बाइक व मोबाइल बरामद कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हलालपुर पीएचसी के सामने हुए अब्दुल कय्यूम पुत्र शकील अहमद निवासी एकता कालोनी थाना कुतुबशेर की हत्या के सम्बंध में उसके बेटे मौहम्मद दानिश द्वारा लिखित तहरीर दी गई थी। इस सम्बंध में कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि हत्या में नामजद आरोपी मोबीन पुत्र मंजूर निवासी पिंजौरा कोतवाली देहात हाल निवासी किराएदार मकान अब्दुल कय्यूम निवासी एकता कालोनी थाना कुतुबशेर आत्मसमर्पण करने वाले हत्यारोपी मोबीन के कब्जे से हत्या के समय पहने हुए कपड़े, बाइक संख्या यूपी-11एसी-9960, एक मोबाइल व एक छूरा बरामद कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी मोबीन ने बताया कि उसकी शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। वह और उसकी पत्नी कय्यूम अहमद के मकान में किराए पर रहते हैं। इसी बीच मोबीन की पत्नी के सम्बंध कय्यूम अहमद से बन गए। इस कारण मोबीन, कय्यूम अहमद से घृणा करने लगा तथा उसे जान से मारने का मौका तलाशने लगा। बीती रात सवा बारह के करीब कय्यूम अहमद अपनी स्कूटी द्वारा एकता कालोनी से अपनी फैक्ट्री मदीहा गार्डन चिलकाना रोड जा रहा था, तभी मैंने उसे पीएचसी हलालपुर के सामने रोककर कहा था तू मेरी पत्नी से मेरा तलाक कराना चाहता है तथा मोबीन ने कय्यूम की गर्दन व सीने पर वार कर जान से मार दिया। पुलिस ने आरोपी को चालान कर जेल भेज दिया।

 


विडियों समाचार