मुजफ्फरनगर: बहन की पिटाई के विरोध में 10 साल की बच्ची की हत्या, आरोपी जीजा गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में फुगाना थाना क्षेत्र के गांव हबीबपुर में एक ग्रामीण ने अपनी 10 साल की साली की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
सीओ फुगाना सोमेंद्र नेगी ने बताया कि हबीबपुर निवासी संदीप सैनी पुत्र कैलाश की शादी बिहार के पूर्णिया जनपद के गांव झलारी निवासी सुनील मंडल की बेटी किरण देवी से हुआ है।
लॉकडाउन से पहले किरण ने गांव से अपनी 10 साल की बहन पूजा को भी हबीबपुर अपने पास बुला लिया था,जो लॉकडाउन के चलते वापस नहीं जा सकी।
शनिवार सुबह पशुओं को चारा डालने को लेकर संदीप की किरण के साथ कहासुनी हो गई। जिस पर संदीप ने पत्नी किरण के साथ मारपीट कर दी।
इसी बीच पूजा की आंख खुल गई। उसने पिटाई का विरोध किया। इसी दौरान संदीप सैनी ने उसे धक्का दे दिया। पूजा का सर चारपाई के पाए से टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सीओ ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर संदीप सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पूजा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
संदीप के चाचा किरणपाल की ओर से दी गई तहरीर पर उसके खिलाफ गैर इरादतन कत्ल का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।