ईदगाह रोड पर टूटी सड़क बनी राहगीरों व क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का सबब

ईदगाह रोड पर टूटी सड़क बनी राहगीरों व क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का सबब
क्षतिग्रस्त ईदगाह रोड की सडक
  • क्षेत्रवासियों ने सडक निर्माण की रखी मांग, कभी भी फुट सकता है पालिका के प्रति लोगों का गुस्सा सडको पर

देवबंद [24CN]: नगर के ईदगाह के बराबर से होकर गुजर रही सड़क बुरी तरह गडढो में तब्दील हो गई है। गड्ढों में हर समय पानी भरा रहने के कारण आने जाने वाले राहगीरों, स्कूली छात्र-छात्राओँ और उक्त मार्ग पर पड़ने वाले कई गांवों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने रोष जताते हुए पालिका प्रशासन से सडक की मरम्मत कराने की मांग की है।

मोहल्ला खानकाह से होकर कासिमपुर सहित अन्य गांवों को जोड़ने वाला ईदगाह मार्ग पिछले काफी समय से पूरी तरह गडढो में तबदील हो चुका है। जिसके चलते सडक से लोगों का गुजरना यहां मुश्किल हो गया है। हालत यह है कि घरों से निकलने वाले पानी की सही से निकासी व्यवस्था न होने कारण पानी नालियों से निकल कर सड़क में बने गड्ढ़ों में भरा हुआ है। जिसकी वजह से राहगीरों समेत आसपास के दुकानदारों व क्षेत्रवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। खानकाहवासी शमीम अहमद, वाहिद खां, अब्दुल नसीर, आलम, शाहनवाज, अरशद, मंजूर आदि का कहना है कि उक्त मार्ग पर दो बैंक्वेट हॉल होने के साथ मदनी कालेज स्थित है। सडक के जर्जर होने से छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया कि अनेकों बार पालिका परिषद से वह मार्ग को दुरुस्त कराए जाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन पालिका अधिकारी इस और से आंखें बंद किए हुए हैं। उधर, पालिका अधिकारियों का कहना कि शीघ्र ही सडक की मरम्मत कराई जाएगी।