नकुड मे बीएसएनएल टावब पर वज्रपात से ब्राडबेंड सेवा ठप

नकुड ।नगर में बीएसएनएल के टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवा बूरी तरह से प्रभावित हुई है।

मौसम खराब होने के चलते पिछले दो दिनो से क्षेत्र में रूकरूक कर बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को नगर मे लगे बीएसएनएल पर के टावर आकाशीय बिजली गिर गयी। जिससे बीएसएनएल के ब्राडबैंड सिस्टम को काफी नुकसान हुआ है। जिससे ब्राड बंेड सर्विस ठप्प हो गयी।

क्षेत्र में ब्राड बैंड सेवा ठप होने से जंहा जनसेवा केंद्रो की सेवा प्रभावित रही वंही तहसील कार्यालयो मे भी ओनलाईन सेवा ठप होकर रह गयी। रजिस्टरी कार्यालय में भी इससे किसानों को को काफी परेशानी का सामना करना पडा। नगर मे इसके अलावा भी एक अन्य स्थान पर बिजली गिरने की घटना हुई है।

उधर बारिश के चलते नगर म ेजल भराव की समस्या भी खडी हो गयी है। अस्पताल रोड पर स्थित तालाब ओवर फलो हो गया। तालाब का पानी सडक पर आ गया है। जिससे इस रास्ते से सीएचसी जाने वाले मरीजो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। साथ ही क्षेत्र में गेंहु सरसौ की फसलों को भी नुकसान हुआ है।