अंग्रेज गेंदबाज ने डेब्यू मैच में ही बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड, थोक के भाव में रन लुटाए
ऑस्ट्रेलिया में ODI सीरीज फतह करने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम अब इंग्लैंड दौरे पर है। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 2 सितंबर को 3 मैचों की ODI सीरीज का आगाज हुआ, जिसमें इंग्लिश टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पहले ही मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। वहीं, इंग्लिश तेज गेंदबाज सोनी बेकर का डेब्यू एक बुरे सपने जैसा साबित हुआ। बेकर ने अपने पहले ही ODI मैच में शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया।
शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ दर्ज
22 साल के युवा गेंदबाज बेकर ने 7 ओवरों में 76 रन लुटाए और इस दौरान कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके। उनकी इकॉनमी 10.90 रही। यह प्रदर्शन इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू मैच में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन खर्च करने का नया रिकॉर्ड है। उनसे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड लियाम डॉसन के नाम था। डॉसन ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू ODI मैच में 70 रन लुटाए थे।
इंग्लिश फैंस को सोनी बेकर से डेब्यू मैच में काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने सभी को निराश करते हुए अपने पहले ही ODI मैच में सबसे महंगा गेंदबाज बनने का शर्मनाक कारनामा कर दिखाया। गेंद से ही नहीं सोनी ने बल्लेबाजी में भी निराश किया। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक का शिकार बने। सोनी को पहली ही गेंद पर केशव महाराज ने बोल्ड किया।
इंग्लैंड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पूरी तरह बिखरी नजर आई। टीम 24.3 ओवरों में महज 131 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड को लीड्स में 50 साल बाद शर्मनाक दिन देखना पड़ा। दरअसल, 131 रन साल 1975 के बाद इंग्लैंड का लीड्स में ODI का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले इंग्लैंड के नाम यहां सबसे कम स्कोर 93 रन का था। इस मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 48 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 54 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। इंग्लैंड की ओर से 50 रन का आंकड़ा सिर्फ स्मिथ ही छू सके। आपको जानकर हैरानी होगी कि 11 में से 7 खिलाड़ी डबल डिजिट स्कोर नहीं छू पाए।
साउथ अफ्रीका की आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने जोरदार शुरुआत की। एडन मारक्रम और रयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। मारक्रम ने 55 गेंदों में 86 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं, रिकेल्टन ने नाबाद 31 रन बनाए और टीम को 20.5 ओवरों में 8 विकेट शेष रहते जीत दिला दी।
