शिक्षा समाज में बदलाव लाने का सबसे बड़ा माध्यम: बृजेश सिंह

शिक्षा समाज में बदलाव लाने का सबसे बड़ा माध्यम: बृजेश सिंह
सहारनपुर के देवबंद में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत मेधावी बच्चे एवं अतिथिगण।

मेपल्स एकेडमी ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को दी 21 लाख की छात्रवृत्ति
कार्यक्रम में जेई मेन्स की परीक्षा में चयनित प्रीत त्यागी और तेजस्वी को भी किया गया सम्मानित

देवबंद। मेपल्स एकेडमी में कार्यक्रम का आयोजन कर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले10वीं और 12वीं के छात्रों को 21 लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि शिक्षा ही ऐसा साधन है, जो समाज में बदलाव ला सकता है।

सोमवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने मेधावी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपने ज्ञान व कौशल के बूते भविष्य में ऊंचाइयां छुए और सभी के लिए प्रेरणास्रोत बनें। प्रधानाचार्य डा. चित्रा जोशी ने बताया कि कक्षा 12 में अनुष्का ने 99 प्रतिशत अंक लेकर जनपद में दूसरा स्थान और आल इंडिया में पांचवी रैंक प्राप्त की है। इसी तरह कक्षा 10 में मानव त्यागी ने जनपद में तीसरा और देवबंद क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त किया है।

कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं कक्षा के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसके अलावा जेई मेन्स की परीक्षा में चयनित प्रीत त्यागी व तेजस्वी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विनोद गोयल, विजय सिंह, आचार्य मुकेश मित्तल डा. डीके जैन आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *