स्टेट हाइवे से गांव लालवाला तक निर्माण को हुई स्वीकृत: बृजेश सिंह
- क्षेत्रिय विधायक कुंवर बृजेश ने शनिवार को बताया कि ५५ लाख रुपये की लागत से देवबंद हाइवे से गांव लाल वाला तक की सड़क स्वीकृत करा दी गई है।
देवबंद [24CN] : उन्होने बताया कि देवबंद से लाल वाला होते हुए रसूलपुर गांव तक पांच किमी की सड़क ५५ लाख रुपये की लागत से स्वीकृत की गई है। स्टेट हाइवे से गांव रसूलपुर तक जाने वाली सड़क पर आधा दर्जन से अधिक स्कूल बने होने के साथ गांधी कॉलोनी और शशिनगर नगर की आबादी क्षेत्र के निकट हैं। कई गांव को उक्त सड़क देवबंद से जोड़ती है। लेकिन पिछले काफी समय से उक्त सड़क क्षतिग्रस्त होकर जीर्ण-शीर्ण हालत में पहुंच गई थी। जिसपर पैदल चलना भी दुर्भर हो रहा था। क्षेत्रवासियों की मांग पर विधायक बृजेश सिंह ने उक्त सड़क को निर्माण के लिए स्वीकृत कराने की घोषणा की है।
उन्होंने बताया कि उक्त सड़क पिछले दिनों किन्हीं तकनीकी कारणो के चलते नहीं बन सकी थी। लेकिन अब शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य आरंभ होगा। जिसमे आबादी क्षेत्र की ४०० मीटर सड़क सीसी और बाकी सड़क हॉट मिक्स प्लांट द्वारा बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ५५ लाख रुपये की लागत से बनने वाली उक्त सड़क से विद्यार्थियों समेत क्षेत्र के लोगों को आने जाने की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। भाजपा के नगर महामंत्री अरुण गुप्ता ने विधायक कुंवर बृजेश सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क के निर्माण होने से स्कूली बच्चों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा।