FIR को लेकर बृजभूषण का बयान आया सामने, जानें क्या कहा

FIR को लेकर बृजभूषण का बयान आया सामने, जानें क्या कहा

नई दिल्ली: यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में मुकदमा दर्ज हो सकता है. इस मामले को लेकर बृजभूषण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के समक्ष यह मामला है. SC ने आज जो भी फैसला दिया है, मैं उसका स्वागत करता हूं. मुझे सुप्रीम कोर्ट के फैसले और पुलिस की जांच प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है. जहां भी जांच में मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी, मैं जरूर सहयोग करूंगा.

बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने न्यूज एजेंसी ANI से वार्ता करते हुए कहा कि अब तक तो एफआईआर दर्ज हो गई होगी. मैं (कानून) का पालन करूंगा, मैं यह करता रहा हूं. सुप्रीम कोर्ट के सामने  मामला है… मैं भागा नहीं हूं, मैं अपने आवास यानी घर पर हूं. आपको बता दें कि महिला पहलवानों ने उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसे लेकर वे दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन पर भी बैठे हैं.

एक सप्ताह पहले 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था. इसके बाद पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की. सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने बताया कि दिल्ली पुलिस आज ही बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी. इस पर SC ने सुनवाई की अगली तारीख में दिल्ली पुलिस से स्टेट्स रिपोर्ट तलब की है.

Jamia Tibbia