अयोध्या पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह, बोले – “मैं हनुमान भक्त हूं, विरोधियों को भगवान देंगे दंड”

अयोध्या पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह, बोले – “मैं हनुमान भक्त हूं, विरोधियों को भगवान देंगे दंड”

अयोध्या। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, जो हाल ही में पटियाला कोर्ट से पॉक्सो एक्ट के मामले में बरी हुए हैं, मंगलवार को अयोध्या पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को “झूठा” बताते हुए न्यायपालिका के प्रति आभार जताया और कहा कि “सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं।”

सिंह ने कहा,
“18 जनवरी 2023 को मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए थे, उसी दिन मैंने कहा था कि ये झूठे हैं। मैंने कहा था कि अगर ये आरोप साबित हो जाते हैं तो मैं खुद को फांसी पर लटका लूंगा। आज न्याय ने सिद्ध कर दिया कि मैंने सच कहा था।”

“मैं हनुमान भक्त हूं, विरोधियों को दंड मिलेगा”

पूर्व सांसद ने अपने आलोचकों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “मुझे जिन्होंने भी झूठे आरोपों में घसीटने की कोशिश की, उन्हें भगवान दंड देंगे। मैं हनुमान जी का भक्त हूं, और सच्चाई के रास्ते पर हूं।”
उन्होंने आम आदमी पार्टी का नाम लेते हुए कहा, “जिसने मेरा विरोध किया, उनका राजनीतिक पतन हो गया।”

“खिलाड़ियों ने मुझे ‘कुश्ती का भगवान’ कहा था”

बृजभूषण सिंह ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने उन पर आरोप लगाए, “वे पहले मुझे ‘कुश्ती का भगवान’ कहते थे, मेरे घर आते थे, त्योहारों में शामिल होते थे।” उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि इन आरोपों से न केवल उनका बल्कि कई अन्य लोगों का जीवन प्रभावित हुआ।

“यौन उत्पीड़न की धाराओं का दुरुपयोग चिंता का विषय”

उन्होंने कहा कि कानून का दुरुपयोग एक गंभीर मसला है, और खासकर दहेज उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न से जुड़ी धाराओं को कुछ लोग व्यक्तिगत बदले के लिए हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।
“मैं सरकार से मांग करता हूं कि यौन उत्पीड़न की धाराओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए ठोस व्यवस्था की जाए।”
उन्होंने यह भी कहा कि अगर यौन उत्पीड़न के लिए दस साल की सजा है, तो झूठे आरोप लगाने वालों को दुगनी सजा दी जानी चाहिए।

राजनीतिक टिप्पणी भी की

अपने बयान में बृजभूषण सिंह ने कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का नाम लेते हुए कहा, “मेरे खिलाफ साजिश रचने वालों को जनता ने जवाब दे दिया है। जो 11 बजे तक मुख्यमंत्री बनने की तैयारी कर रहे थे, 11:01 बजे संतरी भी नहीं बन पाए।”