ईंट भट्टा व्यवसायियों ने पांच दिन तक ईंट बिक्री न करने का लिया निर्णय
![ईंट भट्टा व्यवसायियों ने पांच दिन तक ईंट बिक्री न करने का लिया निर्णय](https://24city.news/wp-content/uploads/2022/09/12spur5.gif)
- सहारनपुर में भट्टा स्वामियों द्वारा लगाया ईंट न बेचने का बैनर।
गंगोह। ऑल इंडिया ईंट भट्टा एसोसिएशन व जनपद सहारनपुर ईंट भट्टा एसोसिएशन के आह्वान पर गंगोह क्षेत्र के सभी ईंट भट्टा स्वामियो ने आगामी 17 सितम्बर तक ईंटों की बिक्री पूरी तरह बंद कर दी है।
जनपद सहारनपुर ईंट भट्टा एसोसिएशन से जुड़े भट्टा स्वामियों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ईंट भट्टों पर मिट्टी खनन पर प्रदूषण विभाग द्वारा किए जा रहे उत्पीडऩ व एनजीटी द्वारा थोपे जा रहे काले कानूनों के विरोध में भट्टों पर ईंट की बिक्री बंद की गई है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा भट्टों पर जीएसटी पांच प्रतिशत से बढ़ाकर बारह प्रतिशत कर दी गई है। इसके अलावा 7 हजार रूपए का कोयला 22 हजार रूपए में मिल रहा है जिस कारण सबको रोटी, कपड़ा और मकान देने वाला ग्रामीण क्षेत्र का यह लघु व कुटीर उद्योग बंदी के कगार पर पहुंच गया है। इस कारण भट्टा व्यवसायी भारी संकट के दौर से गुजर रहे हैं। इसलिए ऑल इंडिया भट्टा एसोसिएशन के आह्वान पर भट्टा स्वामियों ने पांच दिन तक ईंटों की बिक्री बंद कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया है।
गंगोह ईंट भट्टा एसोसिएशन के श्रवण शर्मा, सुरेंद्र अरोड़ा, आशीष गोयल, प्रेमचंद सैनी, चौ. इंद्रसैन, चौ. भूपेंद्र सिंह, अनिल शर्मा, अजय सैनी, चौ. अजय सिंह, चौ. अहसान, हासिम, अकबर चौधरी, मुकेश त्यागी, ऋषिपाल प्रमुख, मुनेश प्रधान, राजवीर चौधरी, चौ. राजसिंह, शोएब चौधरी, संजय ऐरन आदि तमाम भट्टा व्यवसाइयों ने अपने-अपने भट्टे बंद कर ईंट बिक्री बंद का बोर्ड लगा दिया है।