ईंट भट्टा स्वामी समय से ज्मा करें टैक्स: जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर

ईंट भट्टा स्वामी समय से ज्मा करें टैक्स: जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर
सहारनपुर में ईंट भट्टा व्यवसायियों की बैठक को सम्बोधित करते ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी।
  • सभी ईंट भट्टा स्वामी समय से जमा करेंगे टैक्स: बख्तावर सिंह

सहारनपुर। जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर एवं ईट भ_ा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक में देश के विकास के लिए समय पर नियमानुसार टैक्स जमा कराने पर सहमति जताई गई। यहां एक होटल के सभागार में आयोजित बैठक में जीएसटी विभाग की ज्वाइंट कमिश्नर आर. के. कौशल व ज्वाइंट कमिश्नर अमित पाठक, एसआईबी के प्रभारी बी. एन. पांडे व जिला ईट भ_ा एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी बख्तावर सिंह के बीच आपसी सहयोग पर जोर दिया गया।

उन्होंने अधिकारियों को आशवस्त किया कि सभी ईंट भट्टे नियमानुसार अधिक से अधिक टैक्स समय पर जमा करेंगे। उन्होंने कहा की शामली व मुजफ्फरनगर की अपेक्षा सहारनपुर में ईंट के दाम अत्यधिक कम हैं, उसके बावजूद भी हम दोनों जनपदों से अधिक टैक्स जमा करने का प्रयास करते रहे हैं। जीएसटी विभाग के  ज्वाइंट कमिश्नर आर. के. कौशल ने कहा कि की देश के निर्माण व विकास में ईंट भ_े व व्यापारियों का हमेशा विशेष सहयोग रहता है। इनके द्वारा टैक्स जमा करने से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। इसलिए देशहित में समय से टैक्स जमा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन भट्टों का गत वर्ष की तुलना में टैक्स कम जमा हुआ। उनके खिलाफ विभाग को कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी। इसलिए सभी भट्टा मालिक जुलाई की रिटर्न के साथ अपना बकाया टैक्स जमा करा कर किसी भी होने वाली कार्यवाही से बचने का प्रयास करें।

जॉइंट कमिश्नर अमित पाठक ने कहा कि हम व्यापारी को किसी भी तरह की कार्रवाई से परेशान करना नहीं चाहते, लेकिन राजस्व की कम वसूली होने पर हमें भी उच्चाधिकारियों को जवाब देना पड़ता है। इसलिए सभी व्यापारी समय से अपना टैक्स जमा कराने का काम करें। बैठक में देवबंद व गंगोह खंड के असिस्टेंट कमिश्नर के अलावा राकेश जैन, श्रवण शर्मा, रामवीर सिंह व हर्ष चौधरी, जसवीर आदि मौजूद रहे।