रिश्वत लेने का मामलाः डिप्टी सीएम सिसोदिया के ओएसडी को 14 तक सीबीआई रिमांड पर भेजा
राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी गोपाल कृष्ण माधव को 14 फरवरी तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। माधव को सीबीआई ने गत 6 फरवरी की रात रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
विशेष न्यायाधीश एसएस मान के समक्ष सीबीआई ने दलील दी कि अब तक की गई पूछताछ के दौरान कई ऐसे तथ्य मिलें हैं, जिनके आधार पर और पूछताछ की जानी आवश्यक है। इस बीच सीबीआई ने माधव का सात दिन का रिमांड मांगा, लेकिन कोर्ट ने 4 दिन का रिमांड दिया। इसके साथ ही सीबीआई ने न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजे गए दलाल धीरज गुप्ता से भी फिर से पूछताछ किए जाने की मांग की है। अदालत ने धीरज गुप्ता को अदालत में पेश किए जाने के लिए मंगलवार के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया है।
अदालत में सीबीआई ने दलील दी कि वह धीरज गुप्ता और जीके माधव को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है। माधव को शनिवार को दो दिन की सीबीआई रिमांड पर लिया गया था। इस बीच सीबीआई ने दावा किया कि अब तक की जांच के दौरान ट्रांसपोर्र्ट्स की एक लंबी लिस्ट मिली है और उन्हें शक है कि इन सभी से उगाही की जाती रही होगी। लिहाजा इन सभी के बारे में दस्तावेज दिखाकर जीके माधव से पूछताछ की जानी बाकी है।
उल्लेखनीय है कि माधव उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी के पद पर कार्यरत थे। उन्हें एक मामले के सेटलमेंट के लिए कथित रूप से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया था। यह मामला जीएसटी से जुड़े मामले के सेटलमेंट से संबंधित था। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्हें सीबीआई मुख्यालय भेजा गया था।