वनडे डेब्यू पर सिर्फ 2 गेंदों में खत्म हुई ब्रेविस की पारी, फिर भी बन गए इस खास लिस्ट का हिस्सा

साउथ अफ्रीका ने 19 अगस्त को खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 92 रनों से मात दी। इस मैच में साउथ अफ्रीका के तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ने डेब्यू किया। अपने वनडे डेब्यू पर ब्रेविस कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 2 गेंदों पर छह रन बनाकर चलते बने। उन्होंने अपनी पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाया। इसके साथ ही उनके नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है।
धाकड़ बल्लेबाजों की लिस्ट में डेवाल्ड ब्रेविस का नाम
ब्रेविस ने अपने वनडे डेब्यू में सिर्फ 6 रन बनाए, लेकिन उस एक छक्के की वजह से वह एक खास लिस्ट में शामिल हो गए, जिसमें अब तक सिर्फ 6 खिलाड़ियों का नाम था। ब्रेविस अब साउथ अफ्रीका के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया हो। उनसे पहले सिर्फ जोहान लॉ ने 2008 में यह कारनामा किया था। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में यह कारनाम करने वाले ब्रेविस 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में भारत के बल्लेबाज ईशान किशन का नाम भी शामिल है।
2002 के बाद से वनडे करियर की पहली गेंद पर सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज
- जोहान लू (साउथ अफ्रीका), 2008
- जवाद दाऊद (कनाडा), 2010
- क्रेग वालेस (स्कॉटलैंड), 2016
- रिचर्ड नगारवा (जिम्बाब्वे), 2017
- ईशान किशन (भारत), 2021
- शमीम हुसैन (बांग्लादेश), 2023
- डेवाल्ड ब्रेविस (साउथ अफ्रीका), 2025
AUS vs SA: पहले वनडे मैच का हाल
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाने में कामयाब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 81 गेंदों में 82 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके निकले। रयान रिकेल्टन ने 43 गेंदों में 33 रन बटोरे। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 65 और मैथ्यू ब्रीट्जके ने 57 रनों की पारी खेली।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 40.5 ओवर में 198 पर ऑलआउट हो गई। टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए लेकिन उनके अलावा बाकी के बल्लेबाज इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं लुंगी एनगिडी और नंद्रे बर्गर ने दो-दो विकेट झटके।
