नूंह में ब्रजमंडल यात्रा की अनुमति नहीं, प्रशासन ने Yatra रोकने को किए ये बड़े इंतजाम

नूंह में ब्रजमंडल यात्रा की अनुमति नहीं, प्रशासन ने Yatra रोकने को किए ये बड़े इंतजाम

हरियाणा के नूंह-मेवात में पिछले महीने 31 जुलाई को हुई हिंसा की वजह से ब्रजमंडल शोभायात्रा रुक गई थी. हिंदू संगठन ने एक बार फिर इस यात्रा को पूरा करने का ऐलान किया है. इसे लेकर प्रशासन के हाथ पांव फुल गए हैं.

नूंह: हरियाणा के नूंह-मेवात में पिछले महीने 31 जुलाई को ब्रजमंडल शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसा हो गई थी. हिंसा की वजह से धार्मिक यात्रा अधूरी रह गई थी, जिसे पूरा करने का सर्व हिंदू संगठन ने ऐलान किया है. हिंदू संगठन की ओर से 28 अगस्त को ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी, इसे लेकर प्रशासन सख्त है. प्रशासन ने हिंदू संगठन को धार्मिक यात्रा की अनुमति नहीं है और इसे रोकने के लिए कई कड़े इंतजाम भी किए हैं.

नूंह में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की यात्रा को लेकर दक्षिण रेंज रेवाड़ी के आईजी राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई अनुमति नहीं दी गई है. हम आपसी समझा बुझाकर सब कुछ नियंत्रित करने की कोशिश भी कर रहे हैं. कानून-व्यवस्था के लिए तैनाती की जा चुकी है. आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस ने पूरे जिले की इंटरनेट सेवाएं बंद करके धारा-144 लागू कर दिया है.

जानें क्या किए गए हैं इंतजाम 

ब्रजमंडल यात्रा के मद्देनजर नूंह जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. हरियाणा पुलिस राज्य से 5 राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ संपर्क में है, ताकि इन राज्यों से मेवात में बाहरी लोग शामिल ना हो सके. साथ ही शांति-व्यवस्था बनाए रखने को 57 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. बार्डर पर राज्य की पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवान भी तैनात रहेंगे. जिले में सोमवार को स्कूल-कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे. कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा पुलिस के 1900 जवानों और सीनियर अफसरों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्सेज की 26 कंपनियां तैनात रहेंगी.