चंद्रशेखर आजाद की जंयति पर बा्रहमण समाज ने उन्हे श्रंद्धांजलि अर्पित की
नकुड 27 फरवरी इंद्रेश। महान क्रांतिकारी चदं्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।
मंगलवार को यंहा बा्रहमण धर्मशाला मे आयोजित श्रंद्धाजलि कार्यक्रम में ब्राहमण समाज के रोहित कौशिक , डा0 विरेंद्र कौशिक, ऋषिपाल शर्मा, रजनीश शर्मा, अशोक शर्मा आदि ने चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओ ने प0चंद्रशेखर आजाद को महान कं्रातिकारी बताया । कहा कि उन्होंने देश की आजादी पर अपना सर्वस्व अपर्ण कर दिया।