दहेज माँगने वालों का खुलकर करें बहिष्कार: इसहाक गोरा

देवबंद [24CN] : गुजरात के अहमदाबाद में दहेज की मांग के लिये आयशा नाम की महिला द्वारा अपनी जान गवंा देने की उलेमाओं ने कडे शब्दो में निन्दा की है। उलेमाओं का कहना है कि इस्लाम धर्म में दहेज मांगने वालो की कोई जगह नही है और ऐसे लोगों का बहिष्कार कर देना चाहिए।
कारी इसहाक गोरा ने कहा कि एक बार फिर दहेज की मांग से परेशान होकर किसी लड़की ने मौत को गले लगाया है। अहमदाबाद की २३ साल की आयशा के साबरमती नदी में कूद कर आत्महत्या कर लेने की घटना झकझोड़ देने वाली है। यह पूरे समाज के लिए शर्म की बात है। कहा कि दहेज के दानवों को माफ नहीं किया जाना चाहिए।
बोले कि इस्लाम में दहेज लेने वालों की कोई जगह नहीं है। दहेज मांगने वालों का पूरे समाज में खुल कर बहिष्कार होना चाहिए। दहेज जैसी बीमारी के खात्मे के लिए उलमा, समाज के ज़िम्मेदारों और बुद्धिजीवीयों को साथ मिलकर काम करना चाहिए।
यह भी पढे >> कंगना रनोट एक बार फिर आईं मुश्किलों में, एक्ट्रेस के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट (24city.news)