पश्चिमी यूपी के जिलों में लौटेगी रौनक, अनलॉक हुआ हर शहर, सातों दिन खुलेंगे बाजार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंगलवार को साप्ताहिक बंदी (रविवार का लॉकडाउन) खत्म करने का फैसला लिया गया है। अब प्रदेश में पहले की तरह बाजारों में बंदी की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि इससे पहले सीएम योगी ने शनिवार का लॉकडाउन खत्म किया था। वहीं मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
नौ दिन से सौ से ज्यादा मिल रहे मरीज  

मेरठ में पिछले नौ दिन से लगातार 100 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। इससे पहले 149 सबसे अधिक मरीज मिले थे। सोमवार को 173 सबसे ज्यादा मरीज मिले। अब 1089 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 325 लोग होम आइसोलेशन में हैं। सोमवार को 91 मरीजों की छुट्टी हुई है, अब तक 3756 लोगों की छुट्टी हो चुकी है।

नए मरीज संजय नगर, ईव्ज चौराहा, रुड़की रोड, ब्रह्मपुरी, शास्त्रीनगर, लाल पार्क, अजंता कॉलोनी, जागृति विहार, बागपत रोड, किला रोड, अनूप नगर, विकासपुरी, हरी नगर, नंदन नगर, माधवपुरम, बुढ़ाना गेट, पांडव नगर, सरूरपुर, साबुन गोदाम, गगन एनक्लेव, हंडिया मोहल्ला, जैदी फार्म और प्रभात नगर के रहने वाले हैं। नए मरीजों में सिवालखास के चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज के स्टाफ नर्स समेत तीन हेल्थ केयर वर्कर, मेडिकल कॉलेज की माइक्त्रसेबायोलॉजी लैब का टेक्नीशियन, रोडवेज बस कर्मचारी, एसबीआई क्लर्क, तीन पुलिसकर्मी, आरटीओ कर्मी, एनसीसी कर्मी, शिक्षक, 510 आर्मी बेस वर्कशॉप के तीन लोग आदि भी शामिल हैं।


विडियों समाचार