‘दोनों देश शांति के लिए करेंगे काम’, भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का महबूबा मुफ्ती ने किया स्वागत

श्रीनगर। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम का ऐलान होने पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने खुशी जताई है। उन्होंने फैसला का स्वागत करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के हस्तक्षेप करने पर भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्ध विराम एक स्वागत योग्य कदम है। मुझे उम्मीद है कि दोनों देश इस क्षेत्र के लिए एक स्थायी शांति की दिशा में काम करेंगे।