पंचायत स्तर पर बूथ कमेटियां करें मजबूत: देवेंद्र निम

पंचायत स्तर पर बूथ कमेटियां करें मजबूत: देवेंद्र निम
  • सुशासन के तीन वर्ष पुस्तक के साथ भाजपाई

नागल [24CN] :  शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित एक विधालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि पंचायत स्तर पर बूथ कमेटियां संगठन की रीढ होती हैं, इसलिए हमें उन्हें मजबूत बनाने की आवश्यकता है उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे मतदाता अभियान को सफल बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि नए मतदाताओं की वोट हर हाल में बननी चाहिए जिससे वें भी देश के निर्माण में भागीदारी कर सकें।

पूर्व जिलाध्यक्ष मेला राम पंवार ने कहा 2022 विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को अपनी कमर कस लेनी चाहिए और पार्टी की योजनाओं का प्रचार प्रसार जनता के बीच जाकर करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा जारी सुशासन के तीन वर्ष नामक पुस्तक भी वितरित की गई। बैठक में चौधरी राजवीर सिंह, मनोज पुंडीर, मान सिंह सैनी, पवन त्यागी, पपिन चौधरी, ऋषि पाल गौतम, विनोद पंवार, अमित वालिया, कुलवंत वालिया, सत्येंद्र वैदिक, मुकेश माहेश्वरी, शिवराज सिंह, सारिका वालिया, हेमा, ममता आदि रहे।

Jamia Tibbia