दिल्ली हिंसा: कांस्टेबल रतन लाल के बाद आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा का शव मिला

दिल्ली हिंसा: कांस्टेबल रतन लाल के बाद आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा का शव मिला
हाइलाइट्स
  • दिल्ली हिंसा में अबतक 22 लोगों की मौत हो गई है
  • चांद बाग इलाके से खुफिया ब्यूरो के एक कर्मचारी अंकित शर्मा का शव मिला है
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवालो से शांति की अपील की है
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में सेना उतारने की मांग की है

नई दिल्ली
दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। आज अबतक 4 और शव मिल चुके हैं। इसमें एक खुफिया ब्यूरो (आईबी) का कर्मचारी भी है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अपना कांस्टेबल रतनलाल को खो दिया था। आईबी के कर्मचारी अंकित का शव हिंसा प्रभावित चांद बाग इलाके से मिला है। अंकित लापता थे और परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी। अधिकारियों ने बताया कि अंकित चांद बाग इलाके में रहते थे और शायद पथराव में उनकी जान गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है।

बता दें कि चांद बाग पुलिया के नाले से मृतक का शव निकाला गया था। बताया जा रहा है कि यह कल शाम की वारदात है। गौरतलब है कि दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, चांद बाग में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। करीब 200 लोग घायल हैं। मरने वालों में एक पुलिस का जवान भी है।

उपद्रवियों ने स्कूल तक को नहीं छोड़ा

  • उपद्रवियों ने स्कूल तक को नहीं छोड़ा

    उपद्रवियों ने हिंसा के दौरान स्कूलों तक को नहीं छोड़ा। करावल नगर के शिव विहार तिराहे पर हुई हिंसा में दो स्कूल खाक कर दिए गए।
  • हिंसा की आग में विद्या के मंदिर तक झुलस गए

    जहां-तहां बिखरीं किताबें… शिव विहार तिराहे पर जलाए गए स्कूल का नजारा
  • दो दिन तक भूखा स्कूल में फंसा रहा चौकीदार का परिवार

    करावल नगर में स्कूल में फंसा चौकीदार का परिवार दो दिन से भूखा था, पुलिस ने खाना खिलाया
  • सड़क पर जो वाहन दिखा जला दिया गया

    नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हर जगह तबाही का मंजर नजर आ रहा है। जगह-जगह जले हुए वाहन नजर आ रहे हैं।
  • धार्मिक स्थलों को भी बनाया गया निशाना

    नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के तांडव में क्या वाहन, क्या दुकानें, धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया गया।
  • फायर ब्रिगेड को दिनभर आती रहीं कॉल्स

    जाफराबाद और मौजपुर में हिंसा के दौरान फायर ब्रिगेड को दिनभर कॉल्स आती रहीं। भजनपुरा इलाके में मंगलवार सुबह तक ही करीब 45 आगजनी की कॉल आईं। हिंसा में एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर भी पथराव किया गया था, जबकि एक गाड़ी में आग भी लगा दी गई। इसके कारण तीन फायरकर्मी घायल हुए थे।
  • गाड़ी ही नहीं जला दी गई, एक रोजी भी धुआं हो गई

  • खौफ में जिया हूं 3 दिन, अब मुझे थोड़ा सो लेने दो!

  • गोकुलपुरी टायर मार्केट... अब बुझाई आग तो क्या बुझाई

  • हिंसा की आग ने छीन ली रफ्तार

  • नो पार्किंग जोन... कारें, बाइकें... सब खाक

  • पेट्रोल भरवाने आए थे, उन्होंने पेट्रोल से ही फूंक दिया

  • पेट्रोल पंप भी जलकर खाक

  • हिंसा के बाद कुछ यूं शुरू हो रही जिंदगी

  • चली हुईं कारें, दीवार पर 'इंकलाब'

  • जाफराबाद में ट्रैफिक शुरू, लेकिन डर के साए में लोग

    सीएए का विरोध कर रहे लोगों ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे का रास्ता जाम कर दिया था। बताया जा रहा है कि इसी के बाद मौजपुर में भी स्थिति खराब हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे के इस रास्ते को रात में ही खाली करा लिया गया था। फिलहाल वहां दोनों तरफ से आवाजाही चालू है,लेकिन डर की वजह से बहुत ही कम लोग आ-जा रहे हैं।
  • हिंसा की आग... क्या यह कभी बाइक ही थी?

  • गोकुलपुरी ....आते आते हुजूर आपने बहुत देर कर दी

  • मौजपुर में सुरक्षा के बीच लोगों की चहलकदमी शुरू

    नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मौजपुर में काफी हिंसा हुई थी, लेकिन आज हालात सामान्य हैं। बल्कि ये कहना सही रहेगा कि तनावपूर्ण शांति है। लोग सड़कों पर आसानी से चहलकदमी कर रहे हैं, लेकिन डरे हुए हैं। हालांकि, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।
  • सुनसान दिखा कबीर नगर का ये इलाका

    कबीर नगर का ये वही हिस्सा है, जहां पर सबसे अधिक पत्थरबाजी हुई है। यहां कितने पत्थर बरसे हैं, इसका अंदाजा तो आपको सड़क पर बिखरे पत्थर देखकर ही लग जाएगा। हालांकि, अब यहां सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है।
  • सीलमपुर में भी हालात सामान्य

    सीलमपुर इलाके में फिलहाल स्थिति सामान्य है। कहीं कोई हिंसा नहीं हो रही है और लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। कल रात नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर यानी एनएसए अजीत डोभाल ने भी सीलमपुर इलाके का दौरा किया था और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया था।
  • सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च

    मौजपुर में सुरक्षा में कोई चूक ना हो जाए या फिर कहीं से भी कोई हिंसा ना शुरू हो जाए, ये सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च भी किया है। सुरक्षा बलों के फ्लैग मार्च से लोगों का डर कम होगा और हिंसा करने वालों के मन में डर बढ़ेगा।

 

अंकित के परिजनों ने बताया
अंकित के परिवारवालों ने बताया कि अंकित के सिर पर तलवार से वार किया गया था। उसे चाकू भी मारा था। नाले में पत्थर से अंकित का शव दबा रखा था। परिवारवाले ने बताया कि पहले खजूरी खास थाने में रिपोर्ट लिखवाने गए थे फिर दयालपुर में थाने में लापता की रिपोर्ट लिखवाई थी।

दिल्ली हिंसा: सोनिया ने शाह से पूछे 5 सवाल, केजरीवाल को भी घेरा

दिल्ली हिंसा: सोनिया ने शाह से पूछे 5 सवाल, केजरीवाल को भी घेरादिल्ली हिंसा पर अब सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए 5 सवाल पूछे। उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी सवाल दागा और पूछा कि वह क्या कर रहे थे? सोनिया ने गृह मंत्री से इस्तीफा भी मांग लिया।

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की हुई थी मौत
बता दें कि दिल्ली हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई थी। वहीं, उपद्रवियों के हमले में एक डीसीपी भी घायल हो गए थे। प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। गोकुलपुरी इलाके में प्रदर्शनकारियों की तरफ से किए गए पथराव में हेड कांस्टेबल की जान चली गई। घायल हुए डीसीपी का नाम अमित शर्मा हैं।

पढ़ें, ‘वह मुसलमान न होता तो मेरी अंतिम रात होती’

पीएम मोदी ने की शांति की अपील
इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवालो से शांति और सदभाव की अपील की है। पीएम ने कहा कि हमारा स्वभाव शांति का है। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह पिछले 24 घंटे में तीन बड़ी बैठकें कर चुके हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं।