जीएसटी दरों में राहत की मांग को लेकर व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन
- सहारनपुर में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 को ज्ञापन सौंपते व्यापारी।
सहारनपुर। भारतीय उद्योग किसान व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष/ जिलाध्यक्ष नुसरत साबरी के नेतृत्व में आज वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 धीरेन्द्र प्रताप सिंह मुलाकात कर केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर जीएसटी दरों में राहत देने की मांग की।
ज्ञापन में व्यापार मण्डल ने वित्त मंत्री द्वारा हाल ही में जीएसटी परिषद की बैठक में 2500 तक के जूते व परिधानों पर जीएसटी दर 5 प्रतिषत करने तथा 12 प्रतिषत व 28 प्रतिषत स्लैब को समाप्त करने के निर्णय का स्वागत किया। साथ ही मांग की कि आमजन से जुड़ी कई आवश्यक वस्तुओं को भी 5 प्रतिषत की श्रेणी में शामिल किया जाए। व्यापारियों ने विशेष रूप से लोहे से बने फर्नीचर जैसे पलंग, कुर्सी, मेज, रैक (5000 तक), लोहे की अलमारी (10000 तक, ब्राण्डेड को छोडक़र), लोहे व प्लास्टिक से बने कूलर व वॉशिंग मशीन (6000 तक), तथा प्लास्टिक फर्नीचर जैसे कुर्सी-मेज (600 प्रति नग तक) पर जीएसटी घटाने की मांग उठाई। इसके अलावा लकड़ी एवं लकड़ी से बनी हैण्डीक्राफ्ट वस्तुओं को भी 5 प्रतिषत स्लैब में लाने का मांग की है व्यापार मण्डल ने कहा कि नोटबंदी व कोविड के बाद से गरीब व मध्यमवर्गीय व्यापारी अभी तक उबर नहीं पाए हैं, ऊपर से महंगाई ने उनकी कमर तोड़ रखी है। ऐसे में जीएसटी दरों में राहत से जनता को बड़ी मदद मिलेगी। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में नुसरत साबरी, यूनुस अंसारी, कनिष्क जैन, स. राजिन्द्रपाल सिंह, मोनू ठाकुर, पवन शर्मा, राव अबरार, मौ. नफीस, शाहनवाज, मौ. आदिल, मौ. जुबेर, संदीप पंवार, मौ. दानिश, जावेद रहमान, हनी, जमाल साबरी आदि पदाधिकारी शामिल रहे।
