एकनाथ शिंदे पर जिस स्टूडियो में कुणाल कामरा का शो हुआ शूट, उस पर चला BMC का हथौड़ा

एकनाथ शिंदे पर जिस स्टूडियो में कुणाल कामरा का शो हुआ शूट, उस पर चला BMC का हथौड़ा

महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा के तंज ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है. इस बीच उस स्टूडियो में बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) का हथौड़ा चला है, जिसमें कुणाल कामरा ने वीडियो शूट किया था. बीएमसी की टीम हथौड़े के साथ स्टूडियो पहुंची थी.

इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के नेता प्रताप सरनाईक ने कहा कि जिस स्टूडियो में कुणाल कामरा ने शिवसेना पर टिप्पणी की वो स्टूडियो अवैध है और उसपर बुलडोजर एक्शन होना चाहिए, इसके लिए BMC कमिश्नर से मैंने बात की है.

स्टूडियो बंद

एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के कई कार्यकर्ता रविवार रात को खार इलाके में स्थित ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर इकट्ठा हुए और क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की. ‘हैबिटैट क्लब’ में ही विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को शूट किया गया था. इस शो में गालियों के साथ साथ अभद्र टिप्पणी की गई थी.

स्टूडियो संचालक का बयान

विवाद के बाद स्टूडियो ने सोमवार को कहा, ‘‘हमें निशाना बनाकर की गईं हाल की बर्बर घटनाओं से हम स्तब्ध एवं चिंतित हैं और बुरी तरह टूट चुके हैं. कलाकार अपने विचारों और रचनात्मक चयन के लिए पूरी तरह से स्वयं जिम्मेदार हैं. हम तब तक काम बंद कर रहे हैं जब तक हम खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना मुक्त अभिव्यक्ति के लिए मंच प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं खोज लेते.”

कुणाल कामरा ने क्या कहा था?

कुणाल कामरा ने हाल ही में एकनाथ शिंदे पर कॉमेडी की थी. उन्होंने नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा डिप्टी सीएम की तरफ ही था. उन्होंने ‘दिल तो पागल है’ फिल्म के गाने के अंदाज में टिप्पणी की.

कामरा ने कहा, ”पहले क्या हुआ शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई. फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई. एनसीपी, एनसीपी से बाहर आ गई. एक वोटर को 9 बटन दे दिए, सब कन्फ्यूज हो गए. चालू एक जन ने किया था, वो मुंबई में एक बढ़िया जिला है ठाणे, वहीं से आते हैं.”

 

उन्होंने गाते हुए कहा, ”ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, हाय….एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए. मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए….”

इस तंज के मामले में मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुलिस ने तोड़फोड़ के मामले में भी एक्शन लिया है.


विडियों समाचार