गणनाप्रपत्र वापस लेने को बीएलओ घर घर दे रहे दस्तक, नंही मिल रहे भरे हुए फार्म

एसडीएम ने कहा पचपान फिसदी प्रपत्र की मिल पाये है वापस

नकुड 27 नवबंर इंद्रेश। नकुड विधानसभा क्षेत्र में पचपन फिसदी गणना प्रपत्र वापसी का काम संपन्न हो गया है। सभी बीएलओ को नियत अवधि मे काम पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं ।
उपजिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि नकुड विधानसभा क्षेत्र मे एसआईआर के करीब पचपन फिसदी गणना प्रपत्र वापस आ गये है। सभी बीएलओ को नियत अवधि मे काम पूरा करने के निर्देश दिये गये है। साथ उन्हे मदद के लिये सहायक दिये गये है। जिससे काम मे तेजी आ सके ।

उधर स्थिति यह है कि कागजो पर तो बीएलओ को सहायक दे दिये गये । पंरतु एक सप्ताह होने के बाद भी अधिकांश बीएलओ के पास सहायक नंही पहुचे। काम के दबाव के चलते बीएलओ परेशान है। उनका कहना है कि कई कई बार घर घर जाने के बाद भी गणना प्रपत्र वापस नहीं मिल रहे है। जिससे गणना का कार्य प्रभावित हो रहा है।


Leave a Reply