अवैध खनन को लेकर टाबर मे खुनी संघर्ष पाचं घायल,फायरिंग

अवैध खनन को लेकर टाबर मे खुनी संघर्ष पाचं घायल,फायरिंग

सीएचसी मे इलाज कराते घायल

नकुड 22 अगस्त इंद्रेश। क्षेत्र मे हो रहा अवैध खनन अब खुनी संघर्ष मे बदल रहा है। टाबर मे अवैध खनन को लेकर दो पक्षो में फायरिंग हो गयी। जिसमे पांच व्यक्ति घायल हो गये।

कोतवाली क्षेत्र के टाबर गांव में मंगलवार को सुबह 11 बजे दो पक्षो में जमकर धारधार हथियार चले। झगडा इस कदर बढा कि एक पक्ष ने दुसरे पक्ष पर फायरिंग शुरू कर दी । जिससे जगदीश के सिर गोली के छर्रे जा लगे। जबकि दुसरे पक्ष के चमन,निखिल, व नितिन, को चोंटे आयी। दिनदहाडे हुए इस खनी संघर्ष से गांव मे खौफ व्याप्त हो गया।

सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएचसी मे भर्ती क राया। जंहा चिकित्सको ने घायलो को जिलाअस्पताल मे रैफर कर दिया। उधर एक पक्ष का दावा है कि दुसरा पक्ष यमुना मे अवैध खनन का काम करता है। इसकी शिकायत करने को लेकर यह खुनी संघर्ष हुआ। पुलिस मामले मे जांच कर रही है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व अवैध खनन मे लगे लोग तहसील अधिकारियो पर भी हमला कर चुके है। जिसकी रिर्पोट कोतवाली दर्ज करायी गयी थी। पंरतु इसके बावजूद अवैध खनन है कि रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है।


विडियों समाचार