डेंगू रोगियों की सुविधा हेतु जिला अस्पताल में ब्लड सेपरेशन यूनिट का शुभारंभ
- सहारनपुर में जिला अस्पताल में सेपरेशन यूनिट का शुभारम्भ करते नगर विधायक राजीव गुम्बर।
सहारनपुर। नगर विधायक राजीव गुंबर ने शनिवार को जिला अस्पताल में डेंगू रोगियों की सुविधा को देखते हुए ब्लड सेपरेशन यूनिट (एफरेसिस मशीन) का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि क्षेत्र की जनता की लगातार मांग को देखते हुए उन्होंने सरकार से इस मशीन की स्वीकृति कराई थी। अब इसके स्थापित होने से डेंगू सहित अन्य गंभीर रोगों से पीडि़त मरीजों को समय पर प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि एफरेसिस मशीन की मदद से किसी भी दाता के खून से प्लेटलेट्स अलग कर मरीज को तुरंत उपलब्ध कराए जा सकते हैं। इस व्यवस्था से जहां मरीजों को इलाज में बड़ी सुविधा मिलेगी, वहीं निजी लैब और ब्लड बैंकों की तुलना में उनका आर्थिक बोझ भी काफी हद तक कम होगा।
विधायक ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए निरंतर कदम उठा रही है। शुभारंभ कार्यक्रम में चिकित्सक, अस्पताल स्टाफ एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि डेंगू के सीजन में यह मशीन मरीजों की जीवन रक्षक सिद्ध होगी।
