शिविर में रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

- सहारनपुर में शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान करती रक्तदाता।
सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट, संयुक्त व्यापार संघ व सदर बाजार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 74 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। सदर बाजार मार्किट में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ नगर मैजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, व्यापारी नेता विवेक मनोचा व सूरज प्रकाश ठक्कर ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर को सम्बोधित करते हुए नगर मैजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने कहा कि एफबीडी व व्यापार मंडल द्वारा जनहित में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हो रही है कि लोग रक्तदान करने और जान बचाने के लिए एक साथ सहयोग करते हैं।
व्यापारी नेता विवेक मनोचा व सूरज प्रकाश ठक्कर ने कहा कि गर्मी दिनों में अक्सर ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने लगती है जिसके मद्देनजर थैलासीमिया पीडि़त बच्चों, गर्भवती महिलाओं और आपातकाल में मरीजों को रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। संस्था 24 घंटे जरूरतमंद लोगों की जरूरत निरंतर पूरी करने के लिए नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करती रहती है।
इस दौरान व्यापारी नेता शिव गुम्बर, तरूण सचदेवा, सुरेंद्र मोहन चावला, पारथ माहेश्वरी, पार्षद टिंकू अरोड़ा, विनीत रामपाल, नीरू सिंह, कमल शर्मा, चेतन सचदेवा, मनीष अरोड़ा, अबरार, मदन लाम्बा आदि मौजूद रहे।