शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में एनसीसी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में एनसीसी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 24-11-2024 दिन रविवार को 86 UP बटालियन एनसीसी व शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के संयुक्त तत्वाधान में शोभित विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज में एनसीसी दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

गत वर्ष भी इस रक्त दान शिविर में शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह, हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, गंगोह, एच.आई.टी. कॉलेज, नकुड के लगभग 250 एनसीसी कैडेट्स व 100 से अधिक अन्य लोगो ने रक्तदान कर समाज हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इस अवसर पर रक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने विश्वविद्यालय के सेमीनार हॉल में शिक्षकों व एनसीसी कैडेट्स को रक्तदान शिविर से पूर्व रक्तदान शिविर के सन्दर्भ में प्रेरित किया, ताकि अधिक से अधिक रक्तदान शिविर में लोग रक्तदान कर सके, आगे कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने रक्तदान के फायदे बताते हुए सभी को कहा कि रक्तदान करने से किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति की जान बच सकती है और रक्तदान करने से रक्तदाता को भी फ़ायदा होता है। रक्तदान न केवल समाज के लिए बल्कि देशहित के लिए भी लाभकारी सिद्ध होता है।

इस रक्तदान शिविर के अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने भी रक्तदान शिविर के आयोजकों को अग्रिम शुभकामनाएं दी और कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी होती है, इसलिए सभी लोगो को अधिक से अधिक संख्या में इस तरह के रक्तदान शिविर में जाकर रक्तदान करना चाहिए और सभी को इसके लिए प्रेरित भी करना चाहिए।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के एनसीसी यूनिट के इंचार्ज सीटीओ अनिल जोशी कैंप को विधिवत क्रियान्वित करने हेतु एनसीसी कैडेट्स व विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रेरित कर रहे है, व रक्तदान शिविर को सफल बनाने का कार्य कर रहे है।

 


विडियों समाचार