शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में एनसीसी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में एनसीसी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह दिनाँक 27-11-2023 दिन सोमवार को 86 UP बटालियन एनसीसी व शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के संयुक्त तत्वाधान में शोभित विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज में एनसीसी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्त दान शिविर में शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह, हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, गंगोह एच आई टी कॉलेज, नकुड के लगभग 250 एनसीसी कैडेट्स व 100 से अधिक अन्य लोगो ने रक्तदान कर समाज हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर, कर्नल लक्ष्मण सिंह गुसाई ने फीता काटकर किया। रक्त दान शिविर का शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने शिविर के आयोजकों को शुभकामनाएं दी व सभी कैडेट्स को रक्त दान शिविर में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और अपने उध्बोधन में कहा कि रक्तदान करने से स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं होता। अतः रक्तदान से किसी भी अन्य व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है, जो ने केवल देशहित के लिए वह समाज के लिए भी लाभकारी सिद्ध होता है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है।

इस शुभ अवसर पर 86 UP बटालियन एनसीसी कमान अधिकारी आर. के. चौहान ने सभी कैडेट्स को अपनी शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि ब्लड डोनेट करना पुण्य का कार्य है, और ब्लड डोनेट करने में हमेशा एनसीसी कैडेट्स अपनी विशेष भूमिका निभाते हैं और इस प्रकार के आयोजन से सामाज हित के लिए कार्य करते है।

इस रक्तदान शिविर के अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने भी शिविर के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि कोई भी स्वस्थ वयस्क, पुरुष और महिला दोनों, हर तीन महीने में रक्‍तदान कर सकते हैं। दानकर्ता का अच्छा स्वास्थ्य पूरी तरह सुनिश्चित किया जाये। जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त देकर उसका जीवन सुरक्षित किया जा सके, और उन्होंने बताया कि यदि कोई बड़ी या गंभीर बीमारी से ग्रसित हो और उसकी कोई दवा चल रही हो या इलाज चल रहा है तो ऐसे लोग ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं।

इस अवसर पर कैंप को विधिवत क्रियान्वित करने में सीटीओ अनिल जोशी, एएनओ लेफ्टिनेंट अखिलेश श्रीवास्तव, सीटीओ अरुण शर्मा व मेडिकल कॉलेज स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

 

 


विडियों समाचार