शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में 77वें एनसीसी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में 77वें एनसीसी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

गंगोह [24CN] :  शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 24-11-2024 दिन रविवार को ब्रिगेडियर नवीन राठी मेरठ ग्रुप मुख्यालय एवं कर्नल आर. के. चौहान कमांडिंग ऑफिसर 86 यूपी बीएन एनसीसी सहारनपुर के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शोभित विश्वविद्यालय गंगोह, एच. आर. इंटर कॉलेज गंगोह के एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया जिसमें 70 कैडेट्स एवं 2 पीआई स्टाफ ने रक्तदान कर समाज हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर 120 कैडेटों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया। रक्तदान करना समाज में एकजुटता और मानवता का प्रतीक भी है।

इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर एवं जमशेद प्रधान जी ने फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने शिविर के आयोजकों को शुभकामनाएं दी व सभी कैडेट्स को रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और अपने उध्बोधन में कहा कि रक्तदान केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह एक अवसर है जिससे हम दूसरों की जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति का एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। उन्होंने कैडेट्स को याद दिलाया कि उनके द्वारा किया गया रक्तदान न केवल दूसरों की मदद करेगा, बल्कि यह उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से भी सशक्त बनाएगा, ऐसे कार्यों के द्वारा जरूरतमंदों की सहायता व समाज में मानवता का संदेश देना मानव सक्रिय भूमिका के लिए अति महत्वपूर्ण सिद्ध होता है

इस शुभ अवसर पर 86 UP बटालियन एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल आर. के. चौहान ने सभी कैडेट्स को अपनी शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि रक्तदान को पुण्य का कार्य माना जाता है, और इसे अपनाना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए।

इस रक्तदान शिविर के अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर एवं जमशेद प्रधान जी ने भी शिविर के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कैंप को विधिवत क्रियान्वित करने में सीटीओ अनिल कुमार जोशी, महेंद्र कुमार, संजय, डॉ. जयवीर सिंह, डॉ. नितिन कुमार, श्री शैंकी सूबेदार नीरज सिंह, हवलदार हरजीत, हवलदार हरनेक, अकाउंट ऑफिसर नवीन कुमार गुप्ता और एस.बी.डी.बी हॉस्पिटल सहारनपुर से डॉ. सपना सोनी, सविता गोस्वामी, आबिद हुसैन, दीपावली शर्मा, रोहित कुमार, हरीश कुमार, अमित कुमार, महेश कुमार, मोहित, मनोज रक्तदान ने सहयोग किया।


विडियों समाचार