shobhit University Gangoh
 

केएलजीएम इंटर कालेज मे आयोजित हुई ब्लाक स्तरीय कला प्रतियोगिता

केएलजीएम इंटर कालेज मे आयोजित हुई ब्लाक स्तरीय कला प्रतियोगिता
फोटो प्रतियोगिता के मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य

नकुड 13 अगस्त इंद्रेश। नगर के केएलजीएम इंटर कालेज मे माध्यमिक विद्यालयो की ब्लाक स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के नाटक वर्ग मे केएलजीएम इंटर कालेज व गायन व न्य वर्ग मे राजकीय हाई स्कूल टाबर की छात्राएंे प्रथम रही ।

प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा ने बताया कि इस ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का उदघाटन प्रबंधक सरस गोयल ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी व राजकीय हाई स्कूल टाबर की प्रधानाचार्या अर्चना दिवाकर ने कहा कि प्रतियोगिताएं छात्र छात्राओ को अपने जीवन मे निखार लाने के लिये प्रोत्साहित करती है।

केप्टन गौरव मिश्रा ने विजयी छात्राओ को पुरूष्कार वितरित कर सम्मानित किया। गीत गायन मे राजकीय हाई स्कूल नीची नकुड की छात्रा तुलसी व राजकीय हाई स्कूल टाबर की छात्रा जीविका ने सयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। नाटक वर्ग केएलजीएम इंटर कालेज व चित्रकला मे राजकीय इंटर कालेज अंबेहेटा पीर ओर मिटटी कला राजकीय इंटर कालेज नीची नकुड के छात्र वंशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रतिभा, अंचल श्रीवास्तव, किरण स्ंाध्यासिंह, भारत धीमान, काजल आदि उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia