एसआईआर अभियान के तहत बीएलओ ने बांटे गणना प्रपत्र, लोगों में दिखी असमंजस की स्थिति

देवबंद। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत शुक्रवार को बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) ने घर-घर जाकर लोगों को गणना प्रपत्र बांटे। प्रपत्र भरने को लेकर लोग असमंजस की स्थिति में है। उनका मानना है कि इस प्रक्रिया में अधिक स्पष्टता और दिशा-निर्देशों की आवश्यकता है ताकि नागरिकों को सही जानकारी मिल सके।

शुक्रवार को बीएलओ ने घर घर जाकर लोगों को गणना प्रपत्र वितरित किए। इस दौरान लोग प्रपत्र भरने को लेकर असमंजस की स्थिति में दिखाई दिए, अधिकांश लोग तो फार्म मिलने के बाद उन्हें भरवाने के लिए इधर उधर दौड़ पड़े। हालांकि बीएलओ प्रपत्र वितरित करने के साथ ही लोगों को उसके बारे में समझा भी रहे हैं। लेकिन जागरूकता की कमी की वजह से यह प्रक्रिया लोगों की समझ नहीं आ रही है। मोहल्ला खानकाह निवासी अब्दुल रहीम ने बताया कि फार्म तो ले लिया लेकिन इसमें क्या भरना है यह समझ नहीं आ रहा है। मोहम्मद कलीम ने बताया कि फार्म भरवाने के लिए कई जगह गए लेकिन कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही। बीएलओ मोहम्मद खालिद ने बताया कि गणना प्रपत्र में आधार संख्या, जन्म तिथि, माता पिता का नाम और उनका एपिक नंबर, पति या पत्नी का नाम, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम व उनका एपिक नंबर भरना होगा। साथ ही वर्तमान फोटो चस्पा करनी होगी। कहा कि जल्द ही लोगों को इस प्रक्रिया के बारे में जागरुक किया जाएगा।