जूडो प्रतियोगिता में नेत्रहीन बालकों ने बिखेरा प्रतिभा का जादू

जूडो प्रतियोगिता में नेत्रहीन बालकों ने बिखेरा प्रतिभा का जादू
  • सहारनपुर में जिला जूडो प्रतियोगिता के विजेता।

सहारनपुर [24CN]। सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला जूडो प्रतियोगिता में नेत्रहीन जूडोकाओं ने भी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पुरस्कार वितरण के साथ ही प्रतियोगिता का समापन हो गया।

स्थानीय मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका कालेज के सभागार में आयोजित जिला जूडो प्रतियोगिता के 40 किग्रा भार वर्ग में नेत्रहीन बालकों ने 40 किग्रा भार वर्ग में अनमोल कुमार ने प्रथम, आर्यन कुमार ने द्वितीय, 50 किग्रा भार वर्ग में प्रियांशु ने पहला, अनमोल ने दूसरा, विवेक कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि 60 किग्रा भार वर्ग में लवकुश ने प्रथम व ुसरेंद्र ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग के सर्वश्रेष्ठ जूडोकाओं में विशु थापा, वंश सैनी, मो. सुएब तथा बालिकाओं रूहानी वाधवा, आस्था कोहली व दाक्षी गुप्ता शामिल रही। प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला ओलम्पिक संघ के सचिव डा. ए. के. गुप्ता तथा मुन्नालाल कालेज की प्रबंध समिति के सदस्य व सहारनपुर क्लब के संयुक्त सचिव पंकज बंसल ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए।

इस दौरान दिनेश वर्मा, श्रीमती जया गुप्ता, डॉली गुप्ता, रजनी कोहली, डा. रीता वोरा, दीक्षा सिंह, निधि, प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेश सक्सेना, काशी नरेश यादव, धीरज जैन, कुलदीप गुप्ता, इशांक गुप्ता, अक्षिल सैनी, दीपक कुमार, कुश गर्ग, लव गर्ग, उदय जिंदल आदि मौजूद रहे।