300 जरूरतमंदों को किए कम्बल वितरित

300 जरूरतमंदों को किए कम्बल वितरित
  • सहारनपुर में गरीबों को कम्बल वितरित करते आरटीओ देवमणि भारतीय व अन्य अतिथिगण।

सहारनपुर। अखिल भारतीय नारी शक्ति फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 300 निराश्रित व जरूरत लोगों को कम्बल वितरित किए गए। स्थानीय आईटीसी रोड स्थित अशोक विहार कालोनी में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरटीओ प्रशासन भारतीय, समाजसेवी सुषमा बजाज, उर्मिला व संस्था की अध्यक्ष पूनम जोशी ने संयुक्त रूप से दिव्यांगजनों, विधवा एवं वृद्ध महिलाओं को कम्बल वितरित किए।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए देवमणि भारतीय ने कहा कि बालिका को घर से प्रेरणा देनी चाहिए ताकि जितनी भी संघर्षशील महिलाएं हैं उनके जैसी बन सकें। समाजसेवी सुषमा बजाज ने कहा कि महिलाओं को एक मंच पर आकर अपने अधिकारों को हासिल करना चाहिए। अभिनेत्री उर्मिला ने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को रोकना जरूरी हैं। संस्था की अध्यक्ष पूनम जोशी ने कहा कि महिलाओं के उत्पीडऩ को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था पिछले तीन वर्षों से नि:शुल्क मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण कार्यक्रम गांव-गांव में चला रही है ताकि महिलाएं व बालिकाएं स्वयं अपनी आत्मरक्षा कर सकें।

साथ ही संस्था द्वारा महिलाओं को रोजगार के प्रशिक्षण देने का काम भी किया जा रहा है ताकि महिलाएं स्वयं रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें। इस दौरान संस्थापक अरविंद मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष चरण सिंह, पंजाब प्रदेशाध्यक्ष नवीन कुमार, उत्तराखंड प्रदेशाध्यक्ष सोनिया रानी, जिलाध्यक्ष उमा रानी, जिला उपाध्यक्ष प्रतिभा रानी, जिला कोषाध्यक्ष अश्विनी मैनवाल, जिला सचिव संदीप कुमार, जिला मीडिया प्रभारी सन्नी मौर्य, नगराध्यक्ष अनिता, बलियाखेड़ी ब्लाक अध्यक्ष मेमो रानी, नकुड़ ब्लाक अध्यक्ष सोमसिंह, रामपुर ब्लाक अध्यक्ष कविता रानी, पुवांरका ब्लाक अध्यक्ष सोनिया रानी, सरसवा ब्लाक अध्यक्ष बबली रानी, करिश्मा रानी, डा. सुभाष रानी, शुभम सोनीवाल, मीरा, राज नारायण, रामकुमार, स्वराज कुमार, राजेश गुप्ता, सीमा, बबली, बबीता सहित भी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे