निगम के खिलाफ आज व्यापारी मनायेगें काला दिवस

निगम के खिलाफ आज व्यापारी मनायेगें काला दिवस
  • सहारनपुर में व्यापार भवन में आयोजित बैठक में मौजूद व्यापारी।

सहारनपुर। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर कार्यालय पर 20 अगस्त को बड़े विशाल रोष प्रदर्शन को काला दिवस के रूप में मनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई।

रेलवे रोड स्थित व्यापार भवन पर आयोजित बैठक में  महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा ने कहा कि दोनों बड़े विषयों जिसमें लगभग दो माह पूर्व जो व्यापारी अशोक खुराना से नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा उनकी दुकान में ही मारपीट करना, वीडियो फुटेज देखने के बाद भी व्यापारी को दोषी करार देना और दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों को क्लीन चिट दे देना जैसे अन्याय पूर्ण निर्णय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही साथ जीआईएस सर्वे के नाम पर जो लगातार व्यापारियों का एवं अन्य जन आम जनमानस का उत्पीडऩ किया जा रहा है, जिस तरह नगर निगम में भ्रष्टाचार की अति हो चुकी है के विरुद्ध पीछे नहीं हटा जाएगा। इसलिए इसी संदर्भ में आने वाली 20 तारीख को सभी व्यापारियों से आग्रह करते है कि जब वो अपना व्यापार करें तो उस दिन काली कमीज, काला रिबन, काला झंडा अपने प्रतिष्ठान पर लगाकर व्यवसाय करें और अपना रोष प्रदर्शन करें।

महानगर वरिष्ठ महामंत्री सुरेंद्र मोहन सिंह चावला ने बताया कि आज व्यापार भवन पर सभी प्रमुख व्यापारियों को काले झंडे, काले रिबन काले स्टिकर का वितरण किया गया जिनको व्यापारियों ने आज से ही सभी प्रमुख बाजारों में लगाने का कार्य शुरू कर दिया है और पुरजोर तरीके से काला दिवस मनाया जायेगा। व्यापार मंडल के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा आह्वान किया गया कि कल सभी व्यापारी जब दुकान पर काला झंडा लगाएंगे, उसकी सेल्फी लेकर नगर निगम की कुरीतियों के विरुद्ध, अन्याय के विरुद्ध फेसबुक पर और सोशल मीडिया बाकी प्लेटफार्म पर शेयर भी करेंगे।

कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ व्यापारी नेता यशपाल मैनी, किशनलाल ठक्कर, आर. के. मल्होत्रा, अशोक छाबड़ा, सूरज ठक्कर, पुनीत चैहान, राजकुमार विज, संजय भसीन, नीरज जैन, दीपक खेड़ा, सुधीर मिगलानी, अनुभव शर्मा, विनीत चैहान, कुबेर नरुला अशोक नारंग, यशपाल डावरा, फरजान उल हक, मोहम्मद इकबाल, गुलशन अनेजा,अशोक नारंग, नीरज जैन, विशाल बांगा, राजेश तनेजा, अनिल चोपड़ा, राजीव मदान आदि रहे।